फरीदाबादः केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर हुआ कोरोना वायरस का हमला

फरीदाबाद। हरियाणा में न केवल आमजन बल्कि तमाम सावधानियां बरतने वाले जनप्रतिनिधि भी कोरोना के शिकार हो रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित हरियाणा के कई विधायक, मंत्री और सांसद कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अब केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

Faridabad: Corona virus attack on Union Minister Krishnapal Gurjar

Faridabad. In Haryana, not only the common people but also the public representatives who take all precautions are falling prey to corona. Many MLAs, ministers and MPs from Haryana including Chief Minister Manohar Lal Khattar have been infected with the Corona virus. Now Union Minister of State Krishna Pal Gurjar has also been hit by Corona.

स्वयं कृष्णपाल गुर्जर ने इसका खुलासा किया है।

उन्होंने आज सुबह सबसे पहला ट्वीट किया, ‘कोविड-19: पिछले 25 दिनों में मरीजों के ठीक होने की दर में 100 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी।’

फिर गुर्जर ने अगला ट्वीट किया, ‘स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा। जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।’

हाल ही में गुर्जर ने जिले में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की थी।

इसमें उनके साथ कई विशिष्ट जन उपस्थित थे।

कृष्णपाल गुर्जर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है, उनका भी कोरोना टैस्ट करवाया जाएगा।

उनके कार्यालय और आवास को सेनेटाइज किया जाएगा।

इससे पहले कई अन्य जनप्रतिनिधि भी संक्रमित हो चुके हैं।

यह हैं संक्रमितों की सूचीः

1. सीएम मनोहर लाल खट्टर
2. स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता
3. कृषि मंत्री जेपी दलाल
4. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा
5. एमएलए रामकुमार कश्यप
6. एमएलए असीम गोयल
7. एमएलए लक्ष्मण नापा
8. एमएलए हरविंदर कल्याण
9. ओएसडी भूपेश्वर दयाल
10 आईटी एडवाइजर टू सीएम धु्रव मजूमदार
11. हरियाणा एमएलए होस्टल के 3 कर्मचारी
12. विधानसभा, हरियाणा पुलिस और अन्य विभागों के 23 कर्मचारी
13. करनाल के सांसद संजय भाटिया
14. कुरुक्षेत्र के सांसद नायाब सैनी
15. कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता और उनके पति
16. चंडीगढ़ के डीसी मंदीप बराड़
17. सीएम कोठी के 10 अन्य कर्मचारी
18. कई अन्य नेता व अधिकारी रिपोर्ट के इंतजार में या एहतियातन आईसोलेशन में।

 

Related posts