फरीदाबादः सीएम खट्टर ने अभिनेता सुशांत राजपूत के पिता से बोले सीबीआई इंसाफ देगी

फरीदाबाद। मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने यहां बालीवुड सितारे सुशांत राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह और बहन से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि सीबीआई से उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।

Faridabad: CM Khattar said to actor Sushant Rajput’s father, CBI will give justice

Faridabad. Chief Minister Manohar Khattar met the father and sister of Bollywood star Sushant Rajput here and assured them that he would get justice from the CBI.

मुख्यमंत्री खट्टर शनिवार को यहां कई कार्यक्रमों में शामिल हुए।

इस बीच उन्होंने सुशांत राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह और बहन से भेंट की और उन्हें ढाढस बंधाया।

खट्टर ने उनसे कहा कि प्रभु को जो स्वीकार था, वह हुआ, लेकिन अब यह केस सीबीआई में स्थानांतरित हो गया है और सीबीआई अवश्य न्याय देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशांत सिंह बहुत अच्छा कलाकार था, जो हंसमुख व्यक्तित्व का धनी था। उनके अचानक चले जाने से उनके चाहने वालों को बड़ा दुख पहुंचा है।

इस अवसर पर उनके साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी उपस्थित थे।

आईपीएस ओपी सिंह का सुशांत की मौत के बाद फरीदाबाद में पुलिस आयुक्त पद पर स्थानांतरण हुआ था।

सुशांत की सगी बहन ओपी सिंह को ब्याही हैं।

अभिनेता की मौत के बाद उनके पिता ने बिहार में एफआईआर दर्ज करवाई है कि मुंबई पुलिस इस मामले को दबा रही है।

इन दिनों वे अपनी बेटी और दामाद ओपी सिंह के पास आए हुए हैं।

यहीं पर खट्टर ने उनसे मुलाकात की।

अभिनेता सुशांत को ओपी सिंह अपने साले की तरह नहीं, बल्कि बच्चे की तरह प्यार करते थे।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने कई सवाल छोडे थे।

सीपी ओपी सिंह इस बारे में मीडिया से कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन वे भी चाहते हैं कि सुशांत की मौत के पीछे के हाथ बेनकाब हों।

सुशांत की मौत के मामले में यूं तो तकनीकी रूप से कई पेच हैं, लेकिन कुछ तथ्य इस ओर इशारा करते हैं कि मुंबई पुलिस इस मामले में न्याय नहीं कर रही है।

देश में ऐसा पहली बार हुआ कि जब पटना के एसपी विनय तिवारी मामले की जांच के लिए मुंबई पहुुंचे, तो उन्हें बीएमसी ने जबरन क्वॉरंटाइन कर दिया।

इसे कोरोना की आड़ में एक आईपीएस की अवैध हिरासत के रूप में देखा जा रहा है।

बिहार के डीजीपी ने तो यहां तक कहा कि वे इस मामले में सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे, तब जाकर बीएमसी ने विनय तिवारी को क्वॉरंटाइन मुक्त किया है।

इसके अलावा बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस ने उपलब्ध सबूत दिखाने से मना कर दिया है।

 

Related posts