बबीता फोगाट को क्या इसलिए उप निदेशक बनाया क्योंकि वे भाजपा नेता हैंः सीमा अंतिल

चंडीगढ़। दंगल गर्ल और भाजपा से चुनाव लड़ चुकी बबीता फोगाट को हरियाणा सरकार ने खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया है, लेकिन बबीता की इस नियुक्ति पर खिलाड़ियों ने ही सवाल खड़े कर दिए हैं। इंटरनेशनल एथलीट और चार कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी डिस्कस थ्रोअर सीमा अंतिल ने बबीता फोगाट और कबड्डी खिलाड़ी कविता देवी को खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर बाजार में बनाए जाने पर बधाई तो दी लेकिन साथ ही कहा उन्हें खुशी होती अगर बाकी खिलाड़ियों को भी नौकरी दी जाती।

Did Babita Phogat be made Deputy Director because she is BJP leader: Seema Antil

Chandigarh. Dangal Girl Babita Phogat, who has contested from BJP, has been appointed by Haryana Government to the post of Deputy Director in the Sports Department, but the players have raised questions on this appointment of Babita. International athlete and four Commonwealth Games medal-winning discus thrower Seema Antil congratulated Babita Phogat and Kabaddi player Kavita Devi on being made deputy director in the sports department but at the same time, they would have been happy if other players were also given jobs.  

सीमा अंतिल ने कहा कि जकार्ता एशियन गेम्स के गोल्ड मेडल विजेता मंजीत चहल जैसे खिलाड़ी के पास नौकरी नहीं है। इसके अलावा कई प्लयेर है, जो सरकार से जॉब की मांग कर रहे है, लेकिन 2 साल से बबीता खेलों में नहीं है। क्या भाजपा से चुनाव लड़ने की वजह से उसको ये जॉब दी गई।

हुड्डा सरकार भी यही करती थी

इस समय रूस में ट्रेनिंग कर रही सीमा ने कहा कि पहले हुड्डा सरकार के समय में भी यही होता रहा है। अब इस सरकार में भी यही हो रहा है। अगर इसी तरह से प्लेयर्स चुप बैठे रहे, तो कोई नहीं सुनेगा। यही कारण है कि प्लेयर्स को अपनी जॉब हासिल करने के लिये कोर्ट का सहारा लेना पड़ता है। हरियाणा में कई ऐसे मामले है जहां इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने नौकरी हासिल करने के लिए अदालतों का सहारा लिया है।

Related posts