हरियाणा में डीसी और एसपी भी कर रहे बिजली चोरी!

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार राज्य में बिजली चोरी पर काबू पाने में काफी हद तक कामयाब हुर्ह है, लेकिन उसके अफसर ही बड़ी परेशानी बन गए हैं। खुलासा हुआ है कि हरियाणा के सरकारी दफ्तरों खासकर बड़े अधिकारियों के घर व कार्यालयों में जमकर बिजली चोरी हो रही है। पहले बिजली चोरी में गांवों का नाम सबसे ऊपर आता था, लेकिन गांवों में बिजली चोरी रुकी तो छोटी औद्योगिक इकाइयों में बिजली चोरी बढ़ गई। इंडस्ट्री के बाद अधिकारियों के कार्यालयों व घरों में सबसे ज्यादा बिजली चोरी की रिपोर्ट सरकार के पास पहुंच रही है।

DC and SP are also committing power theft in Haryana

Chandigarh. The Haryana government has succeeded to a great extent in curbing power theft in the state, but its officers have become a big problem. It has been revealed that power theft is taking place in the government offices of Haryana, especially in the houses and offices of big officials. Previously, the name of villages used to be the highest in power theft, but power theft stopped in villages, and power theft increased in small industrial units. After the industry, the report of power theft in the offices and homes of officials is reaching the government.

बिजली विभाग के अधिकारी इन उच्च अधिकारियों के कार्यालयों व घरों में बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी करने का साहस नहीं कर पा रहे हैं।

पिछले दिनों बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने हालांकि अपने ही विभाग के कुछ उच्च अधिकारियों के विरुद्ध बिजली चोरी में कड़ी कार्रवाई करते हुए अफसरशाही को बड़ा संदेश देने की कोशिश की थी, लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों के घर व कार्यालयों में बिजली चोरी की घटनाओं में कमी आई हो, ऐसा नहीं है।

हरियाणा में कई जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के घर पर अवैध रूप से बिजली जलने की रिपोर्ट है। इसमें एसडीएम, डीएसपी, थानेदार और पुलिस इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं।

चंडीगढ़ शहर को यदि छोड़ दिया जाए, तो बाकी जगहों पर प्रशासनिक उच्च अधिकारियों के यहां भी बिजली चोरी की शिकायतें सरकार के पास पहुंची हैं। इनमें सरकारी दफ्तर भी शामिल हैं और अधिकारी भी शामिल हैं।

Related posts