फरीदाबाद में कोरोना वायरस की खतरनाक रफ्तार कायम

फरीदाबाद। जब देश में कोरोना वायरस के मामले घटने के संकेत मिल रहे हैं, तो फरीदाबाद में कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। जिले में 11 नवंबर को भी कोरोना के 551 नए मरीज पाए गए। स्वस्थ होने की दर 91.7 प्रतिशत रह गई है। बीते 24 घंटों में 2 मरीजों की मौत हुई है।

Corona virus maintains alarming pace in Faridabad

Faridabad. When there are signs of decreasing corona virus cases in the country, then corona cases have increased in Faridabad. On November 11, 551 new corona patients were found in the district. The recovery rate is 91.7 percent. 2 patients died in the last 24 hours.

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब 150492 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 108321 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 42171 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 150760 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 271458 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 241207 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 512 की रिपोर्ट आनी शेष है।

कुल 29739 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 438 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1866 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

स्वस्थ होने के बाद 27167 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इसमें 59 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं और 09 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 551 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 87.6 दिन व रिकवरी रेट 91.7 प्रतिशत है।

अब तक 268 मरीजों की मौत हो चुकी है।

 

 

Related posts