फरीदाबाद में राहतः कोरोना का रिकवरी रेट 85.5 प्रतिशत हुआ, 2 की मौत, 174 नए संक्रमित मिले

फरीदाबाद। जिले में कोरोना के संक्रमण की गति कम नहीं हुई है, लेकिन राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है। शनिवार को रिकवरी रेट बढ़कर 85.5 प्रतिशत हो गया। जिले में अगस्त मास के प्रथम दिवस 174 नए संक्रमित और 2 मौतें दर्ज की गईं।

Corona recovery rate increased to 85.5 percent in Faridabad, 2 deaths, 174 new infected

Faridabad. The pace of infection of the corona in the district has not reduced, but the matter of relief is that the recovery rate is steadily improving. The recovery rate rose to 85.5 percent on Saturday. The district recorded 174 newly infected and 2 deaths on the first day of August month.

सूत्रों के अनुसार अब तक 8829 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से 269 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 880 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।

जबकि स्वस्थ होने के बाद बाद 7547 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इस तरह रिकवरी रेट सुधरकर 85.5 हो गया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि रिकवरी रेट सुधरने से राहत मिलेगी, लेकिन जब तक संक्रमण की रफ्तार नहीं थमेगी, तब तक

निश्चिंत  नहीं हुआ जा सकेगा।

ये हैं मृतक

बीते 24 घंटे में जवाहर कॉलोनी निवासी 73 वर्षीय एक वृद्ध और एनआईटी 5 निवासी 61 वर्षीय एक वृद्ध की मृत्यु हो गई है।

यहां से मिले संक्रमित

शनिवार को दर्ज 174 संक्रमित बल्लभगढ़, एनआईटी, जवाहर कॉलोनी, खेड़ी कलां, एसी नगर, एसजीएम नगर, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, आदर्श नगर, सेक्टर 3, 15, 16, 19, 23 और 55 क्षेत्र के निवासी हैं।

55827 होम आइसोलेशन पर

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 55794 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 18046 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 37648 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 55827 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 79052 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 69898 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 325 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 133 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 46 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं। इसी के साथ 06 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 174 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

Related posts