फरीदाबाद में कोरोना थम नहीं रहा, बुधवार को सर्वाधिक केस एसजीएम नगर, एनआईटी एक व दो, सेक्टर 8, 15, 85, जवाहर कॉलोनी से मिले

फरीदाबाद। जिले में कोरोना थम नहीं रहा है। हर रोज 150-200 मरीज आ रहे हैं। बुधवार को भी कोरोना वायरस के 152 नए मरीज पाए गए और 122 मरीजों को स्वस्थ होने पर आज घर भेज दिया गया है। बीते 24 घंटो में 1 मरीज की मृत्यु हुई है।

Corona did not stop in Faridabad, most cases on Wednesday met SGM Nagar, NIT 1 & 2, Sector 8, 15, 85, Jawahar Colony

Faridabad. Corona is not stopping in the district. 150-200 patients are coming everyday. On Wednesday also 152 new patients of corona virus were found and 122 patients have been sent home today when they are healthy. In the last 24 hours, 1 patient has died. 

जिले में सेक्टर 77 निवासी एक 57 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हो गई। कुल मृत्यु संख्या 173 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 90560 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 46398 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 44162 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 90733 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 141145 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 127877 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 302 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 12966 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 261 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 558 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 11974 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 173 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 39 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं, इसी के साथ 07 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

बुधवार को जिले में 152 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।

जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 88 दिन व रिकवरी रेट 92.4 प्रतिशत है।

उन्होंने लोगों से आहवान किया है कि किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 व 1950 पर जानकारी दे।

बुधवार को यहां से मिले मरीज

  • SGM Nagar (8),
  • Sec-15 (7), Nit-1 (7),
  • Jawahar colony (4), Sec-8 (4), Sec-85 (4), Nit-2 (4),
  • Sec-16 (3), Dabua Colony (3), Badkhal (3), Sec-86 (3), Tigaon (3), Spring Field (3), Sec-55(3), Bharat Colony (3),
  • Sec-78 (2), Sec-86 (2), Sec-28 (2), Subhash Colony (2), Sec-7 (2), Sec-3 (2), Sec-9 (2), Sec-11 (2), Sec-82 (2), Sec-88 (2), Charm Wood (2),
  • Sec-56 (1), Garkhera (1), Nangla (1), Sec-7 (1), Ballabgarh (1), AC nagar(1), vijay Nagar (1), Sec-80 (1), Dayal pur (1), Neemka jail (1), Indra complex (1), Jeevan Nagar (1), Sec-77 (1),
    Other Area (55).

Related posts