फरीदाबाद में थम नहीं रहा कोरोना, गोवर्द्धन पर रिकॉर्डतोड़ संक्रमित मिले

फरीदाबाद। जिले में कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की पहली लहर में जहां हर रोज अधिकतम 300 मरीज आते थे। अब दूसरी लहर में प्रतिदिन 600 से अधिक मरीज आ रहे हैं। दीवाली के रोज 621 कोरोना संक्रमित मिले थे, तो रविवार को पिछला रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 643 संक्रमित दर्ज किए गए।

Corona did not stop in Faridabad, Govardhan got infected by record breaking

Faridabad. The coronavirus in the district is not taking the name of pause. In the first wave of Corona, where a maximum of 300 patients used to come every day. Now in the second wave, more than 600 patients are coming every day. On Diwali daily, 621 corona were found infected, while on Sunday, 643 were recorded, dismantling the previous record.

जिले के लोगों को बेहद सावधनी रखने की जरूरत है।

किसी एक भी व्यक्ति के संक्रमित होने से घर की अर्थव्यस्था खराब होने के साथ प्रत्येक परिजन तनाव का शिकार हो जाता है।

इससे बचने के लिए सावधान अवश्य बरतें।

जिले में आज रिकॉर्ड तोड़ 643 नए कोरोना मरीज पाए गए।

स्वस्थ होने के बाद 489 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

बीते 24 घंटों में 2 मरीज की मृत्यु हुईं है।

अब तक 276 मरीजों की मौत हो चुकी है।

जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब 155885 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 113809 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 42076 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 156161 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 280282 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 247562 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 487 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 32233 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 411 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 2700 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

स्वस्थ होने के बाद 28846 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इनमें 69 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं और 11 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 80.4 दिन व रिकवरी रेट 89.5 प्रतिशत है।

पलवल कोरोना अपडेट

आज आये पोसिटिव केस:-28
आज ठीक हुये:-24
आज तक टोटल केस:-3646
आज तक टोटल ठीक:-3541
टोटल एक्टिव केस:-84
जिले में टोटल डेथ :-21
जांच के लिये सैंपल:-1534

 

Related posts