फरीदाबाद में कोरोना ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़े, सर्वाधिक मरीज मिले आज

फरीदाबाद। जिले में कई कारणों से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रषासन के तमाम प्रबंधों को धता बताते हुए जिले में आज कोरोना के 570 नए मरीज पाए गए। जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। रिकवरी रेट घटकर 91.9 प्रतिषत रह गया है। बीते 24 घंटों में 2 मरीजो की मौत हुई है।

Corona break all previous records in Faridabad, most patients found today

Faridabad. Outbreak of Corona virus is increasing in the district due to several reasons. Describing all the arrangements of administration, 570 new corona patients were found in the district today. Which is the biggest record ever. The recovery rate has come down to 91.9 percent. Two patients died in the last 24 hours.

जब डेढ़-दो महीने पहले कोरोना का भारी शोर था, तब प्रतिदिन 300 से ज्यादा संक्रमित नहीं आते थे।

पिछले 10 दिनों में कोरोना ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि कोरोना के मरीज हर रोज 400 से ज्यादा मिल रहे हैं।

सोमवार को पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए कोरोना ने 570 लोगों को अपना षिकार बनाया।

शाम को जारी बुलेटिन में 570 का आंकड़ा अब तक एक दिन में मिलने वाले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है।

विषेषज्ञ जिले में कोरोना बढ़ने के कई कारण बता रहे हैं

डॉक्टर्स का कहना है कि लोगों ने अब एहतियात बरतना कम कर दिया है। इसलिए मरीज बढ़ रहे हैं।

संवाददाता ने भी सार्वजनिक स्थानों और बाजारों में देखा है कि लोगों की भीड़ देखकर लगता है कि उनके लिए कोरोना खत्म हो चुका है।

सोषल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा है।

इसके अलावा मौसम में आए बदलाव और बढ़ते प्रदूषण के कारण भी संक्रमण बढ़ा है।

प्रषासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब 147618 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 105564 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 42054 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 147882 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 266140 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 236918 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 548 की रिपोर्ट आनी शेष है।

कुल 28674 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 411 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1652  पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

स्वस्थ होने के बाद 26347 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इनमें 59 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं और 12 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 570 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

अब तक 264 मरीजों की मौत हो चुकी है।

आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 85.4 दिन व रिकवरी रेट 91.9 प्रतिषत है।

 

Related posts