हरियाणा के सीएम किसान आंदोलन पर कल लेंगे फैसला, मंत्री समूह की बैठक बुधवार को

चंडीगढ़। हरियाणा मंत्रीमंडल की अहम बैठक बुधवार की सुबह 11 बजे सचिवालय में होगी। सीएम की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मंत्रीमंडल के सदस्य किसान आंदोलन से लेकर कईं अहम विषयों को लेकर विचार विमर्श करेंगे।

CM of Haryana will decide on farmers movement tomorrow, meeting of group of ministers on Wednesday

Chandigarh. The important meeting of the Haryana Cabinet will be held in the Secretariat at 11 am on Wednesday. In this meeting to be chaired by the CM, the members of the cabinet will discuss many important topics ranging from the farmer movement.
जानकारी अनुसार मंत्रीसमूह की बैठक में हरियाणा अर्बन लोकल बाडी, स्वास्थ्य विभाग, राज्य परिवहन समेत अन्य कईं विभागों के अहम विषयों को लेकर मंथन होगा, जिसके बाद में केबिनेट में पास होंगे।

इसके अलावा प्रदेश में बनने वाले 11 वें नगर निगम मानेसर को लेकर भी मंत्रीसमूह में मंथन के बाद मुहर लग सकती है।

 

Related posts