सीएम मनोहर ने दिए संकेत मंत्री पदों पर नए चेहरों को देंगे मौका

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एक दर्जन मंत्रियों के साथ में सही कामकाज चल रहा है। अगर जरुरत पड़ी, तो दो मंत्रियों के पद खाली हैं, उनको बना लेंगे, इसमें कोई बड़ी बात नहीं हैं।

CM Manohar hints to give new faces to ministerial posts

मुख्यमंत्री ने राज्यमंत्रीमंडल में नए चेहरों को शामिल करने के सवाल पर यह जवाब दिया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

सीएम ने साफ कर दिया कि हमने इंडस्ट्री को भारी भरकम बिलों में शर्तों के साथ में राहत दी है। इसी तरह से एग्रो इंडस्ट्री क्षेत्र के व्यापारी वर्ग के बिलों में भी भारी राहत दी है, क्योंकि उनको प्रति यूनिट रेट कम कर राहत दी गई है। एग्रो इंडस्ट्री को दी जा रही बिजली की आपूर्ति का रेट प्रति यूनिट 4.75 रुपये कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए नए-नए कार्यक्रम आ रहे हैं, कुछ अध्यादेश भी आ रहे हैं। लेकिन कुछ लोग किसानों के बहकाने की कोशिश कर रहे हैं। शुरूआत में कुछ देर वो बहकावे में आ भी जाते हैं, परन्तु बाद में जब लाभ मिलता है, तो उनको लगता है कि ये तो चीजें कुछ और थीं।

सीएम की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

  • सरकार के नए काम को जनता को लाभ मिला
  • लगातार नए कदम उठा रही है सरकार
  • सरकारी नौकरियों में हम पारदर्शिता लाएं
  • आढ़तियों को भी मिला फायदा
  • किसानों की आय दोगुनी करने के लिए व्यवस्था बदलनी पड़ेगी
  • सरकार दो नए अध्यादेश लेकर आ रही है
  • इस बार सरकार ने पेमेंट सीधे किसानों के खाते में डाली
  • सरकार की नई व्यवस्था से किसान खुश
  • प्रदेश में किसानों पर राजनीति चल रही है
  • बेवजह सरकार की नई नीतियों का विरोध किया जा रहा है
  • किसानों का एमएसपी खत्म नहीं होगा
  • मंडी में आढ़तियों के माध्यम से ही फसल भेजी जाएगी
  • किसानों की तरक्की के लिए पूरे देश में एक निजी जरूरी
  • नई व्यवस्था में किसान अपनी फसल का व्यापार खुद कर सकेगा
  • किसानों के विकास के लिए पुरानी व्यवस्थाओं को खत्म करना होगा
  • नए एग्रीमेंट में किसानों के सभी हितों का ख्याल रखा जाएगा
  • किसानों को फसलों की पूरी जानकारी दी जाएगी
  • किसानों की जमीन की जांच की जाएगी
  • कृषि से संबंधित किसानों को हर जानकारी दी जाएगी
  • किसान मित्र योजना से फायदा होगा
  • वेयरहाउस की फैसिलिटी बढ़ाई जाएगी
  • वेयरहाउस में किसान रख सकता है सामान
  • किसानों के सशक्तिकरण और सरंक्षण पर जोर
  • भूमि के हिसाब से कृषि एक्सपोर्ट देंगे
  • कृषि एक्सपर्ट के जरिए होगी जमीन की जांच
  • सरकार के नए कार्यों का लोगों को मिला लाभ

Related posts