सावधान: फरीदाबाद में कोरोना की नई लहर का हमला, रिकार्डतोड़ मरीज मिले

फरीदाबाद। जिले में कोरोना वायरस की नई लहर का हमला हुआ है। बृहस्पतिवार को 372 नए मरीज मिले हैं और यह अब तक की रिकार्डतोड़ संख्या है। इसलिए बेहद सावधान रहने की जरूरत है।

Caution: Corona’s new wave attack in Faridabad, record-breaking patients found

कोरोना की शुरुआत में एक दिन में अधिकतरम 300 नए मरीजों तक आंकड़ा पहुंचा था।

फिर अभी हाल तक यह आंकड़ा प्रतिदिन 150-200 के आसपास घूम रहा था।

किन्तु 27-28 अक्टूबर के बाद इसमें वृद्धि होनी शुरू हो गई।

29 अक्टूबर को 246, 30 अक्टूबर को 270, 31 अक्टूबर को 282, 1 नवंबर को 296, 2 नवंबर को 223, 3 नवंबर को 296, 4 नवंबर को 359 और 5 नवंबर को अब तक के सर्वाधिक 372 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

कोरोना की यह चाल पिछली बार की तुलना में और अधिक खतरनाक होने को आतुर है।

आपकी एक लापरवाही आपके साथ पूरे परिवार को दुष्परिणामों की खाई में धकेल सकती।

आप अपने परिवार से स्नेह करते हैं, तो आप सुरक्षित रहें।
सरकारी अस्पतालों का हाल आपको पता है। वहां एक बिस्तर पाने के लिए आपको पानीपत की चौथी लड़ाई लड़नी पड़ सकती है।

और, कोरोना आप पर एकबारगी रहम खा जाएगा, निजी अस्पताल वालों के भारी-भरकम बिल आपकी कमर तोड़ देंगे।

इन सबसे बचना आसान है।

हाथों को साबुन से धोते रहे।

मास्क जरुर पहने।

सेनेटाइजर का उपयोग करे।

एसओपी का पूरी तरह पालन करें।

मोदी की ये बात जरूर माने, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।

प्रशासन के एक अधिकृत प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब 144042 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 102279 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 41763 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 144299 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 258129 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 230853 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 435 की रिपोर्ट आनी शेष है।

कुल 26841 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 347 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1238 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

स्वस्थ होने के बाद 24999 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इसमें 62 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं और 9 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

अब तक 257 मरीजों की मौत हो चुकी है।

आज जिले में 372 नए केस आए हैं, जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।

आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 92.2 दिन व रिकवरी रेट 93.1प्रतिशत है।

 

Related posts