कांग्रेसियों पर केस भाजपा की ओछी मानसिकता हैः विजय प्रताप सिंह

फरीदाबाद। बड़खल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौ. विजय प्रताप सिंह ने कांग्रेसी नेताओं पर केस दर्ज किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि यह भाजपा की एक ओछी राजनैतिक मानसिकता है।

Case against Congressmen is a bad mentality of BJP: Vijay Pratap Singh

Faridabad. Former Congress candidate from Barkhal Assembly constituency and senior Congress leader Vijay Pratap Singh condemned the registration of the criminal case against the Congress leaders and said that it is a simple political mentality of the BJP.

विजय प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा पहले तो लोगों को प्रेरित कर प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी शैलजा के साथ दुर्व्यवहार कराया जाता है और जब इस बाबत शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो सरकारी मशिनरी का दुरुपयोग करके कांग्रेसियों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराए जाते हैं, जो भाजपा की छोटी सोच को उजागर करता है।

विजय प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक जन एकजुट हैं। प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी शैलजा राष्ट्रीय पार्टी की जिम्मेदार नेता हैं और उसी जिम्मेदारी के तहत पीड़ित परिवार के बीच संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंची थी, लेकिन भाजपा सरकार को इसमें भी खोट नजर आता है। यह भाजपा की छोटी सोच को उजागर करता है। इस तरह का व्यवहार काबिले बर्दास्त नहीं है। वह इसकी घोर निंदा करते हैं और दुर्व्यवहार का कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करेगी।

 

Related posts