देश में बल्लभगढ़ बना सर्वाधिक प्रदूषित शहर

बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ शहर में रविवार को सर्वाधिक वायु प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया और यह शहर प्रदूषण के मामले में खतरे के निशान को भी पार कर गया है।

Ballabhgarh becomes the most polluted city in the country

Ballabhgarh. The city of Ballabhgarh recorded the highest air pollution on Sunday and the city has also crossed the danger mark in terms of pollution.

देश में फरीदाबाद औद्योगिक शहर अक्सर प्रदूषणा के मामले में अव्वल रहता है, लेकिन फरीदाबाद जनपद के जुड़वां भाई बल्लभगढ़ ने भी फरीदाबाद को पछाड़ दिया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार बल्लभगढ़ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 318 बिंदु रिकॉर्ड किया गया, जबकि भिवाड़ी का एक्यूआई 3016 रहा।

 

Related posts