अजरौंदा-दौलताबाद की फिर हुई निशानदेही, मिलेगा मुआवजा

फरीदाबाद। अजरौंदा और दौलताबाद गांव में राजस्व विभाग ने नए सिरे से निशानदेही का काम पूरा कर लिया है। अब किसानों को मुआवजा मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

Azraunda-Daulatabad’s spotlight again, will get compensation

Faridabad. Revenue department has completed the redesign work in Ajaraunda and Daulatabad villages. Now the way for farmers to get compensation has been cleared.

राजस्व विभाग से इसकी अंतिम रिपोर्ट हुडा प्रशासक प्रदीप दहिया को भेजी जाएगी। इस पर अंतिम निर्णय हुडा के पंचकूला मुख्यालय को लेना है।

माना जा रहा है कि हुडा के मुख्य प्रशासक इस रिपोर्ट को ही अंतिम मानकर मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

किसानों को लगभग 400 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाना है।

अभी राजस्व अधिकारी जमीन के नए नंबरों का अपने पुराने रिकार्ड से मिलान कर रहे हैं।

उधर जमीन मालिकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

अजरौंदा गांव के अमर सिंह मलिक ने बताया कि 14 दिसंबर से वे हुडा कार्यालय पर धरना शुरू करेंगे और मुआवजा मिलने के बाद ही धरना समाप्त करेंगे।

प्रशासक दहिया का कहना है कि कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा भी किया हुआ है और मुआवजा भी मांग रहे हैं। नई निशानदेही से ऐसे लोगों ी शिनाख्त हो जाएगी और उन्हें मुआवजा नहीं दिया जागा।

 

 

Related posts