हरियाणा में 4 डॉक्टर बिना डिग्री के चला रहे थे अस्पताल, पकड़े गए

चंडीगढ़। फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुख्यमंत्री उडनदस्ता ने मेडिकल डिग्री के बिना अस्पताल चलाने के आरोप में चार डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। उड़नदस्ते द्वारा हिसार के सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के साथ चार अलग-अलग टीमों का गठन कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।  गिरफ्तार किया गए सभी डॉक्टर हिसार जिले के हांसी शहर में अवैध रूप से अपने निजी अस्पताल चला रहे थे, जो चिकित्सा दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।

4 doctors in Haryana were running hospitals without a degree

Chandigarh. As part of a campaign against fake doctors, Chief Minister Udandasta has arrested four doctors for running a hospital without a medical degree. The operation was carried out by the flying squad by forming four separate teams with the doctors of the Civil Hospital of Hisar. All the doctors arrested were illegally running their own private hospital in Hansi town in Hisar district, which is a violation of medical guidelines.

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हांसी शहर में कुछ डाक्टरों द्वारा बिना डिग्री के चलाये जा रहे प्राईवेट अस्पतालों बारे गुप्त सूचना प्राप्त होने पर  रेड की गई।

हिसार के एएमओ डॉ. संदीप कुमार द्वारा बर्फी देवी एण्ड लीलू राम सैनी नर्सिग होम पर रेड की गई।

रेड के दौरान नर्सिंग होम के मालिक डॉ. जयविन्द्र सैनी, उम्र 42 साल, निवासी गोसाई गेट, हांसी बीएएमएस की डिग्री पेश नहीं कर सका, जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसी प्रकार, प्रदीप हेल्थ एण्ड केयर सेन्टर, चौपटा बाजार, हांसी पर भी रेड की गई। रेड के दौरान केयर सेंटर के मालिक डॉ. प्रदीप कुमार, उम्र 35 साल, निवासी जगदीश कॉलोनी, हांसी, अपनी डिग्री से संबंधित कोई कागजात पेश नहीं कर सका, जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

डॉ. बलराज सिंह, एएमआ., नागरिक अस्पताल, हिसार की अगुवाई में टीम ने रमन अस्पताल व रमन लैब, नजदीक काली देवी रोड़, हांसी पर भी रेड की गई।

रेड के दौरान, अस्पताल व लैब के मालिक डॉ. आनन्द कुमार, उम्र 31, निवासी ढाणा खुर्द ने अपनी डॉक्टर की डिग्री व अन्य कागजात पेश किये।

इन कागजातों को संदेहजनक मानते हुए रेडिंग टीम ने आगामी कार्यवाही करने हेतू सभी कागजातों की जांच करने के लिए कब्जे में ले लिया।

डॉ. विमल प्रकाास, एएमओ, नागरिक अस्पताल, हिसार की अगुवाई में टीम ने मंगलम आरोग्य पीठ, माडल टाउन, हांसी पर रेड की।

रेड के दौरान, डॉ. राजेश कुमार, उम्र 40 साल, निवासी नई काठमण्डी, हांसी, जो इस अस्पताल का मालिक है, के द्वारा डॉक्टर की डिग्री सम्बन्धित कागजात पेश किये गए, जिसे डॉ. विमल प्रकाश ने सन्देहजनक मानते हुए बताया कि इन कागजातों की जांच करवाए जाने की आवश्यकता है।

 

Related posts