मॉस्क न पहनने पर 3 डॉक्टरों का कटा चालान

नैनीताल। जिम्मेदार-समझदार लोग भी अब कोरोना के प्रति सतर्कता व सावधानी नहीं बरत रहे हैं। अब नैनीताल पुलिस ने 3 डॉक्टरों का ही मॉस्क न पहनने पर चालान कर दिया है।

3 doctors get challan for not wearing mask

Nainital. Even responsible-sensible people are no longer taking precautions and precautions towards Corona. Now the Nainital police has invoked 3 doctors for not wearing the mask.

नैनीताल पुलिस ने पुलिस कोतवाली के सामने से तीन लोगों को बिना मास्क पहने गुजरते हुए देखा, तो टोका। उल्टा वे खुद को डॉक्टर बताते हुए पुलिस से बहस करने लगे। पुलिस के फटकारने पर तीनों ने अपनी गलती मानी।

पुलिस ने तीनों का तीनों 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया।

मल्लीताल कोतवाली के एसआई हरीश सिंह ने बताया कि तीनों की पहचान गाजीपुर यूपी निवासी डॉ. मो. आजम, डॉ. अरशद नजीर और डॉ. रिजवान मलिक के रूप में हुई। वे रविवार को नैनीताल पहुंचे थे और सोमवार को तीनों गाड़ीपड़ाव से कोतवाली की ओर बिना मॉस्क के आ रहे थे। यह देख पुलिस उन्हें मास्क पहनने को कहा, और चालान की कार्रवाई की गई।

Related posts