फरीदाबाद में 153 नए कोरोना संक्रमित, सेक्टर 3, 8, 15 और ग्रीनफील्ड कॉलोनी में सर्वाधिक मरीज मिले

फरीदाबाद। जिले में सोमवार को कोरोना वायरस के 153 नए मरीज पाए गए और 201 मरीजों को स्वस्थ होने पर आज घर भेज दिया गया। स्वस्थ होने की दर 95.2 प्रतिशत हो गयी है, वहीं बीते 24 घंटों में 1 मरीज की मौत हुई है।

153 new corona infected in Faridabad, most patients found in Sector 3, 8, 15 and Greenfield Colony

Faridabad. On Monday, 153 new patients of corona virus were found in the district and 201 patients were sent home today when they are healthy. The rate of recovery has been 95.2 percent, while 1 patient has died in the last 24 hours.

जिले में अब तक 22837 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षबर्द्धन ने स्वीकार किया है कि देश के कुछ कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसफर हुआ है।

इसलिए फरीदाबाद जिले में अब भी अत्यंत सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

शहर के बाजारों और सार्वजनिक स्थानों में जाने पर लगता है कि लोगों के लिए कोरोना समाप्त हो चुका है।

कोरोना अब भी बहुतों का परेशान कर रहा है। इसलिए सावधानी बनाए रखें।

स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब 131988 लोगांे को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 89974 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 42014 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 132227 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 228407 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 205220 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 350 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 22837 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 255 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 602 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

स्वस्थ होने के बाद 21741 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 239 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 28 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं और 5 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 153 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 103.6 दिन व रिकवरी रेट 95.2 प्रतिशत है।

यहां मिले सर्वाधिक मरीजः

Sec-3 (4), Sec-8 (4), Green field colony (4 ), Sec-15 (4),

Garg colony (3), Housing board colony (3), Sainik Colony (3), Sec-16 (3), Sec-82 (3), Jawahar colony (3), Sec-7 (3), Fatehpur billaoch (3), Sec-64 (3), Parwatiya colony (3), Shyam colony (3), Spring field colony (3), Sec-4 (3), Adarsh colony (3), Surdass colony (3), Sec-18 (3), NIT-3 (3), hupani (3), Sec-86 (3),

Old FBD (2), Sec-68 (2), Sec-11 (2), Chacha chowk (2), Sec-37 (2), Nangla (2), Rajeev colony (2), Mewla Maharajpur (2), Mahaveer colony (2), Puri Prayanam (2) Basant colony (2), Trikha colony (2), Anangpur (2), Sec-88 (2), NIT-2 (2), Sec-75 (2), SGM Nagar (2), NIT-5 (2), Chawla colony (2), Sec-18 (2), Jharsently (2), Tilpat (2), Sec-19 (2), Sec-91 (2), Ismailepur (2), Shiv colony (2), Sec-14 (2), Sec-63 (2), Ashoka Enclave (2),

Nirhawali (1), Ballabgarh (1), Gopi colony (1), Badoli (1), Shiv enclave (1), Sec-23 (1), Pali (1),

Other area (16)

Related posts